एसीपी ने की शराब दुकानदारों के साथ बैठक, सुरक्षा की दृष्टि से दुकानो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का दिया निर्देश
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।
लखनऊ। शनिवार को सरोजनी नगर थाने में एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडे ने की शराब व्यापारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक
में एसीपी ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर कई बिंदुओं पर शराब व्यापारियों से की बात। एसीपी ने शराब व्यापारियों को एक निर्धारित समय पर दुकान को खोलने व बंद करने का निर्देश दिया।
उन्होंने शराब बिक्री में पारदर्शिता और शराब की अवैध बिक्री से बचने की सख्त हिदायत दी। दुकानो में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और दुकान के बाहर अवैध खड़े ठेले
खोमचे को ना लगे दिया जाए। किसी भी आपातकालीन स्थिति में थाने के प्रभारी को फोन करके सूचना दी जाए।एसीपी ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त का आश्वासन दिया। बैठक में आए हुए शराब व्यापारियों ने अपनी अपनी बातें रखी जिस पर एसीपी ने उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन। इस अवसर पर सरोजनी नगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक बिजनौर बंथरा प्रभारी निरीक्षक,क्षेत्र के सभी शराब व्यापारी,मौजूद रहे।
मोहम्मद आसिफ लखनऊ