आबकारी  इंदौर की कार्यवाही

  • Share on :

आदित्य शर्मा
इंदौर। कलेक्टर  महोदय जिला-इंदौर , श्रीमान शिवम वर्मा जी  के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी  के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी,डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर सी डावर सर के नेतृत्व में दिनांक-14/12/2025 को 
वृत्त- छावनी में वृत- उप निरीक्षक सुनील कुमार मालवीय की टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में दौराने गस्त शंका के आधार एक दोपहिया वाहन TVS जुपिटर क्रमांक-MP.09.EA.3510 को रोककर तलाशी लेने पर उसके आगे रखी थैली में 15 पाव प्लेन एवं डिक्की खोलकर उसकी तलाशी लेने पर उसमें 85 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल=100 पाव देशी मदिरा प्लेन,(18 बल्क लीटर) अवैध मदिरा प्लेन परिवहन कर ले जाई जा रही को जप्त कर आरोपी -  विनोद पिता देवीसिंह चौहान उम्र 27 वर्ष, निवासी- छोटा बांगड़दा गरीब नवाज कॉलोनी इंदौर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत 97,500/- रुपए रही। 
आज की कार्यवाही में आरक्षक श्री भगवानदास बिरला,श्री निहालसिंह बुंदेला,श्रीमती इंदु ठाकुर ,श्री कुलदीप चौहान एवं श्री विकाश मंडलोई का सराहनीय योगदान रहा ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper