UP का खौफनाक हादसा: पुलिस के लोगो वाली कार ने युवक को 10 किलोमीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत
अदलहाट/शेरवां (मिर्जापुर)। दिल्ली के कंझावला में साल 2023 में 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 की मध्य रात एक युवती की कार से घसीटने से मौत हो गई थी। कार उसे 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक घसीटते हुए ले गई थी। ऐसा ही मामला यूपी के मिर्जापुर जिले के शेरवां क्षेत्र में सामने आया। बीते गुरुवार को अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली खास गांव के पास दोपहर सवा एक बजे कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद स्कूटी सवार धर्मेंद्र कार में फंस गया। पुलिस का लोगो लगी कार धमेंद्र को घसीटते हुए भागने लगी। रास्ते में कंबल वितरण के लिए आए लोगों को भी कार ने टक्कर मारी। 10 किमी दूर शेरवां चौकी के आगे चंदौली के मझगवां जाकर कार युवक समेत सड़क किनारे खेत में उतर गई। इस दौरान 10 किमी तक की सड़क खून से लाल हो गई।
शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। कुछ हिस्सा बचा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार एक को पकड़ा जबकि दूसरा भाग गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी शेरवां पर हंगामा किया। पुलिस चौकी के बाहर चक्काजाम कर दिया। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे चकिया विधायक कैलाश आचार्य एसडीएम व सीओ चुनार के समझाने पर एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि चंदौली जिले के चकिया गनेशपुर निवासी धर्मेंद्र (25) बृहस्पतिवार की सुबह जमालपुर के नौडिया गांव निवासी अपने जीजा के घर आया था। दोपहर में वह अपने जीजा राम भरोस (40) व बहन लक्ष्मिना (38) के साथ स्कूटी से मकदूमशाह बाबा मजार घूमने जा रहा था। स्कूटी रामभरोस चला रहे थे।
साभार अमर उजाला

