अवैध, उत्खनन एवं परिवहन पर हुई कार्यवाही

  • Share on :

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह बघेल 
कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर  4 हाइवा एवं 1 डम्पर  जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का  ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए 26 दिसम्बर 2025 को वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper