पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर: कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-एनसीआर
नई दिल्ली। उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। सुबह और रात के समय घने कोहरे के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह बाधित रहा। केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुईं। जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं, जिससे मैदानों में ठंड बढ़ना तय है।
दिल्ली-एनसीआर में लोगों को घने कोहरे के साथ जहरीली धुंध का सामना करना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण बदहाल स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 398 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में है। एनसीआर में भी स्थिति खराब रही। नोएडा सबसे प्रदूषित रहा और यहां एक्यूआई 401 था, जो गंभीर श्रेणी में है। गुरुग्राम में एक्यूआई 362, गाजियाबाद में 361 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया। दिल्ली में कुछ इलाकों में चिंताजनक रूप से एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है और सराय काले खां में यह 428, अक्षरधाम में 420 और राव तुला राम मार्ग पर 403 दर्ज किया गया।
साभार अमर उजाला

