सघन जागरूकता अभियान के दौरान 510 पर कार्यवाही

  • Share on :

 मोटू पतलू, कॉमिक कैरेक्टर ने वाहन चालकों को हेलमेट का महत्व समझाया।
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात जे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।    
             यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र, चौराहों पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में लगे कर्मचारियों/ अधिकारियों को प्रति दिन दिशा निर्देश दिए जा रहे है। इस मुहिम के दौरान एक दिन मे बिना नंबर या स्टाइलिश नंबर प्लेट पर 150 , गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 65, तीन सवारी बैठाने वाले 13, रेड लाइट का उल्लंघन करने 45, ब्लेक फ़िल्म 16, वाहनों चलाते मोबाइल का उपयोग करने पर 4, तेज गति से वाहन चलाने पर 6, बिना हेलमेट 156, सीट बेल्ट 12, इमरजेंसी लाइट का उपयोग पर 3, मोडिफाई साइलेंसर 3 अन्य धाराओं सहित कुल 510 चालान नियमो का उल्लंघन करने पर बनाये गए। वाहन चालकों से नियम पालन करने की समझाइश भी दी गयी।
            इसी के साथ ही पलासिया चौराहा पर राज एक्सप्रेस द्वारा "मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा" अभियान यातायात पुलिस के साथ चलाए जा रहा है जिसके तहत मोटू पतलू और कॉमिक कैरेक्टर द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया गया । हेलमेट नुमा यातायात रथ के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहा पर भ्रमण कर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात संचालन एवं जागरूकता की इस मूवी में ट्रैफिक वार्डन और जिम्मेदार नागरिकों द्वारा भी चौराहा पर सेवा दी जा रही है जिससे यातायात का संचालन सुगमता से हो सका।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper