यातायात सुगम बनाने हेतु 60 फीट रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु नगर निगम द्वारा 60 फीट रोड पर व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
झोनल अधिकारी दीपक गरगटे ने बताया कि यह कार्रवाई आयुक्त शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य फुटपाथ और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमणों को हटाकर यातायात को निर्बाध बनाना है।
इस अभियान के तहत सड़क किनारे तथा फुटपाथ पर सामान रखकर अवैध रूप से व्यापार करने वाले, ओटले, टीन शेड, दीवारें, आदि निर्माण कर अतिक्रमण करने वाले कुल 200 से अधिक दुकानों एवं मकानों के अतिक्रमणों को हटाया गया। इस कार्रवाई में नगर निगम की 5 रिमूवल टीमों एवं 5 जेसीबी मशीनों की मदद ली गई।
झोनल अधिकारी ने यह भी बताया कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा तथा आम जनता से अपील की जाती है कि वे सड़क, फुटपाथ या सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण न करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।