अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर ने दी बधाई
खंडवा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर ने रणजीत टाइम्स न्यूज़ के प्रधान संपादक श्री गोपाल गावड़े जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने रणजीत टाइम्स के सफल 10 वर्ष पूर्ण होने पर गोपाल गावड़े जी के पत्रकारिता क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
श्री तारणेकर ने कहा कि रणजीत टाइम्स न्यूज़ ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता के माध्यम से समाज में अपनी सशक्त पहचान बनाई है। साथ ही वर्ष 2026 में प्रकाशित होने जा रही रणजीत टाइम्स मैगज़ीन के लिए भी उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इसके सफल प्रकाशन की कामना की।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधान संपादक श्री गोपाल गावड़े जी के नेतृत्व में रणजीत टाइम्स परिवार आगे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा और समाज को जागरूक करने का कार्य निरंतर करता रहेगा।

