दवा गुणवत्ता में लापरवाही पर प्रशासन सख़्त: छिंदवाड़ा में 8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, एक्सपायरी दवाएं और स्टॉक अनियमितता पाई गई
छिंदवाड़ा। जिले में दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर और सीएमएचओ के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने परासिया ब्लॉक सहित शहर के कई इलाकों में मेडिकल स्टोर्स की जांच की। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं पकड़ी गईं, जिसके बाद विभाग ने 8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
औषधि निरीक्षक दल की जांच में पाया गया कि कुछ दुकानों में एक्सपायरी दवाएं रखी गई थीं, कई दुकानों के स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं थे, वहीं कुछ मेडिकल स्टोर्स पर लाइसेंस शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा था। विभाग ने इन दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई।
दिनेश मेडिकल स्टोर्स, परासिया, गुप्ता मेडिकल स्टोर्स, छिंदवाड़ा, हरसोरिया मेडिकल स्टोर्स, परासिया, कैलाश मेडिकल स्टोर्स, परासिया, न्यू सिटी मेडिकल स्टोर्स, परासिया, नीलेश मेडिकोज, परासिया, राय मेडिकल स्टोर्स, परासिया, सुमित मेडिकल स्टोर्स, परासिया। इन सभी मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस 7 से 15 दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
औषधि प्रशासन विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले में सुरक्षित और मानक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान तेज किए जाएंगे।
प्रशासन ने लोगों से कहा है कि दवाएं हमेशा वैध मेडिकल स्टोर्स से ही खरीदें, एक्सपायरी डेट जांचें और बिना बिल दवाएं न लें। किसी भी संदिग्ध दवा की शिकायत तुरंत विभाग को दें।

