ग्राम सत्राटी में प्रायवेट स्कूल के पैटर्न पर चार बच्चों का कराया प्रवेश उत्सव
स्कूल में प्रवेश लेने वालो बच्चो दिया जाएगा स्कूल बैग फ्री
भविष्य से भेट कार्यक्रम हुआ आयोजित
शिक्षको की एक अच्छी पहल
शासकीय माध्यमिक विद्यालय सत्राटी में हुआ आयोजन
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
कसरावद.स्कूल चले अभियान के तहत बुधवार से स्कूल का नया सत्र प्रांरभ हुआ। जिसके तहत स्कूलों में शिक्षको के द्वारा बच्चो का प्रवेश उत्सव मनाया गया।
स्कूल केंद्र मगरखेड़ी के ग्राम सत्राटी की शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सत्राटी के सरपंच प्रतीक मकवाना द्वारा मां सरस्वती का पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। प्रधानपाठिका बिंदा वास्कले द्वारा नवीन प्रवेशित कक्षा पहली और कक्षा छठी में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वही स्कूल में पदस्थ हिरालाल मुकाती के द्वारा एक नई पहल की गई हैं।स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को निशुल्क स्कूल बेग और बिस्किट वितरित किए गए।जिससे की बच्चे ज्यादा से ज्यादा स्कूल में भर्ती होने के लिए प्रेरित हो सके।साथ ही विद्यालय में भविष्य से भेट कार्यक्रम भी आयोजन किया गयायही नहीं यहां तो स्कूल का पैटर्न भी पोस्टर में प्रायवेट स्कूल की तर्ज भी छपवाया गया है।बुधवार को स्कूल में प्रवेश उत्सव के दौरान चार नए बच्चो का प्रवेश शिक्षक के द्वारा अपने निजी खर्चे से स्कूल में आए नए विधार्थियो को स्कूल बैग देकर करवाया गया वही इस शिक्षको द्वारा इस कार्य की पूरे ग्राम सराहना की जा रही है।और इनके साथ ही और जितने भी विधार्थी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आते हैं उन सभी को स्कूल बैग दिया जायेगा।वही कार्यक्रम के चलते संस्था से सेवानिवृत हुए श्रीवास के द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वही उनसे नियमित स्कूल आने के लिए कहा गया। भविष्य से भेट कार्यक्रम में गांव के पत्रकार प्रीतम सिंह पटेल और शिवकुमार राठौड़ द्वारा शिक्षा की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला गया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भोलाराम निरगुड़े द्वारा के समस्त स्टाफ को आश्वस्त किया कि वह अपना पूरा सहयोग करेंगे।इस दौरान शिक्षिका उषा वर्मा सारिका पटेल आदि शिक्षक मौजूद थे।