कॉलेज चलों अभियान" के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय खनियांधाना द्वारा 12वीं के छात्रों को दी गई प्रवेश संबंधित जानकारी

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
आज दिनांक 4 जून 2025को शासकीय महाविद्यालय खनियांधाना द्वारा शास.उच्चतर (उत्कृष्ट) मा.वि.खनियांधाना में "कालेज चलों अभियान" के अंतर्गत दि्वतीय चरण एवं तृतीय चरण के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्रों को प्रवेश संबंधित व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन आदरणीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के के यादव सर के मार्गदर्शन में किया गया। कालेज चलों अभियान के प्रभारी डॉ लवलेश कुमार साहू ने छात्रों  से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इन योजनाओं में मेधावी योजना, गांव की बेटी योजना, आवास योजना, छात्रवृत्ति योजना और स्टेशनरी योजना शामिल हैं।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट मा. वि. खनियांधाना के प्रिंसिपल श्री अनिल यादव और समस्त विद्यालय परिवार एवं महाविद्यालय से श्री रामचन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper