एरोड्रम ट्रक हादसा -  एसीपी और टीआई सहित सात अधिकारी दोषी

  • Share on :

इंदौर। एरोड्रम मार्ग पर नो एंट्री क्षेत्र में घुसा एक जानलेवा ट्रक पिछले माह चार लोगों की दर्दनाक मौत का कारण बना। पंद्रह से अधिक लोग उस हादसे में घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस विभाग ने अपने स्तर पर जांच की, जिसमें एसीपी और टीआई सहित सात अधिकारियों को दोषी पाया गया है। यह जांच जोन चार के एडीसीपी दीषेश अग्रवाल ने पूरी की और रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी।
अब इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी। जांच में एसीपी सुदेश सिंह, टीआई अर्जुन सिंह पंवार, टीआई दीपक यादव, सूबेदार चंद्रेश मरावी सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। ड्यूटी के दौरान इन सभी ने लापरवाही बरती। उन्होंने न तो नो एंट्री आदेश की गंभीरता समझी और न ही एंट्री प्वाइंट पर ट्रक को रोकने व चालक की स्थिति जांचने की जिम्मेदारी निभाई।
जांच में एयरपोर्ट रोड से बड़ा गणपति तक के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, अधिकारियों की मोबाइल लोकेशन जांची गई और प्रभावितों के बयान दर्ज किए गए। आपको बता दें कि ट्रक हादसे के मामले में हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अधिकारियों को एंट्री प्वाइंट के फुटेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था, लेकिन जवाब में बताया गया कि वहां फुटेज नहीं थे।
हादसे के बाद अब कैमरे लगाए गए हैं। कोर्ट ने उस अधिकारी की जानकारी भी मांगी है जिसके फोन कॉल के बाद ट्रक को जाने दिया गया था। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आठ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनके पदों से हटा दिया है। अब इस मामले में विभाग ने भी जांच पूरी कर ली।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper