कोरोना के बाद चीन में एक और महामारी ने दी दस्तक?
बीजिंग। चीन से फैली कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को तबाह किया। अब वहां एक और महामारी ने दस्तक दी है। सोशल मीडिया में इन दिनों इसका दावा किया जा रहा है। नई महामारी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो में देखा जा रहा है कि चीन के अस्पताल वायरस के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हैं। ह्यूमन मेटापनेयूमो वायरस (HMPV), इन्फ्लूएंजा A, मायकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 से लोग आज भी वहां परेशान हैं। सोशल मीडिया पोस्ट्स में अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ बढ़ने की बात कही जा रही है। इन दावों के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि चीन में एक नया महामारी फैल सकता है। हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। न ही चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और न ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन में कोई नई महामारी फैल रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान