चार आतंकियों के मारे जाने के बाद भड़के आतंकवादियों ने आर्मी कैंप पर किया हमला, गोलीबारी कर भागे

  • Share on :

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद भड़के आतंकवादियों ने राजौरी के एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की तो सेना के जवानों ने तुरंत मुंहतोड़ जनाब दिया। फायरिंग में एक जवान के घायल होने की खबर है। वहीं आतंकी जंगल में भाग गए। सेना और पुलिस ने आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया है। 
बता दें कि शनिवार को दो जगह हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे वहीं दो सैनिक भी शहीद हो गए थे। बताया गया था कि मुठभेड़ के बाद ड्रोन कैमरे की मदद से देखा गया था कि आतंकियों के चार शव पड़े थे। हालांकि गोलीबारी जारी रहने की वजह से शव बरामद नहीं किए जा सके थे। 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी करने के बाद आतंकी तुरंत वहां से फरार हो गए। सेना और पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि रियासी मे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने आदेश दे दिया था कि आतंकियों का पूरी ताकत से सफाया किया जाए। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से बताया गया था कि कम से कम 70 विदेशी आतंकी ऐक्टिव हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper