ट्रंप पर हमले के बाद पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले- राजनीति में इसकी कोई जगह नहीं
नई दिल्ली। अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर चिंता जताई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि अपने दोस्त पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले को लेकर चिंता में हूं। इस हमले की निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के ऊपर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ, जिसमें दूर एक बिल्डिंग पर बैठे शख्स ने राइफल के जरिए ट्रंप के ऊपर गोली चलाई। गोली सीधे जाकर ट्रंप के कान को छूती हुई निकली, जिसके बाद रैली में अफरा तफरी मच गई। ट्रंप ने मंच पर झुककर अपने आप को बचाया तब तक उनके सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए उनके पास आ गए। ट्रंप को ले जाते समय उनके कान के पास से खून निकलता हुआ साफ दिखाई दे रहा था लेकिन ट्रंप के उत्साह में इससे कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया, उन्होंने हाथ हवा में लहराते हुए अपने आप को मजबूत दिखाया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान