AIMIM बंगाल में सभी सीटों पर अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की कर रही तैयारी, बढ़ेगी ममता की टेंशन

  • Share on :

कोलकाता। AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नजरें अब पश्चिम बंगाल पर हैं। खबर है कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी 100 प्रतिशत सीटों पर बंगाल का अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि, AIMIM साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थी, लेकिन असर छोड़ने में नाकाम रही थी।
एनडीटीवी से बातचीत में AIMIM के नेता मोहम्मद इमरान सोलंकी ने कहा, 'बंगाल में हमारे पास करीब 3 लाख सदस्य हैं और सिर्फ मालदा और मुर्शीदाबाद से ही 2023 के पंचायत चुनाव में करीब 1.5 लाख वोट हासिल किए थे।' उन्होंने 2021 विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि इस बार स्थिति अलग होने वाली है।
उन्होंने कहा, 'हम शांति से 4 साल से जमीन पर काम कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में हम सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारना चाहते हैं और ब्लॉक लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है।' उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी हिन्दू पहचान रख रही हैं, भाजपा अलग ही खेल खेल रही है, लेकिन हार सिर्फ जनता रही है। मतदाताओं को विकल्प की जरूरत है। उत्तर बंगाल और मालदा में हमारा जनाधार मजबूत है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper