पाकिस्तानी एयरबेस बंद होने से एअर इंडिया को होगा 60 करोड़ डॉलर का नुकसान! सरकार से मांगी मदद
नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ चुका है, जिस कारण भारत और पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस बंद किए हैं. अब Air India को आशंका है कि अगर पाकिस्तानी एयरस्पेस (Pakistani AirSpace) 1 साल के लिए बंद रहता है तो उसे तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. एअर इंडिया का दावा है कि उसे 1 साल में करीब 60 करोड़ डॉलर (5053 करोड़ रुपये) के एक्स्ट्रा कॉस्ट का सामना करना पड़ सकता है.
रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने केंद्र सरकार से इस नुकसान की भरपाई करने की अपील की है. रॉयटर्स के अनुसार, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Aviation Ministry) को एअर इंडिया द्वारा भेजे गए पत्र में एयरलाइंस ने 27 अप्रैल को भारत सरकार से आर्थिक नुकसान के नुपात में 'सब्सिडी मॉडल' की मांग की थी, जिसमें अनुमान लगाया था कि एयरस्पेस प्रतिबंध होने के कारण हर साल उसे 50 अरब भारतीय रुपये (591 मिलियन डॉलर) से ज्यादा का नुकसान होगा.
सरकार ने एयरलाइंस को आकलन करने को कहा था
एअर इंडिया के इस लेटर में कहा गया है कि प्रभावित इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए सब्सिडी एक अच्छा, वेरिएबल और उचित विकल्प है. स्थिति में सुधार होने पर सब्सिडी हटाई जा सकती है. रिपोर्ट का कहना है कि सरकार द्वारा एअर इंडिया (Air India) के अधिकारियों से भारतीय विमानन कंपनियों पर हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के प्रभाव का आकलन करने को कहने के बाद एअर इंडिया ने ये लेटर भेजा है.
साभार आज तक