दिल्ली में सांस लेने लायक नहीं हवा

  • Share on :

नई दिल्ली। राजधानी समेत उत्तर भारत में जहां मौसम ने करवट ले ली है वहीं दिल्ली की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। रविवार को दिल्ली के 16 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 200 से ऊपर 'खराब' जबकि चार इलाकों का 300 पार यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। बाहरी दिल्ली के एक इलाके डीटीयू का एक्यूआइ तो 400 से भी अधिक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया।  
हालांकि सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में आ गई, जबकि न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है।मौसम कार्यालय ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही। सुबह 9 बजे AQI 195 रहा। 0-50 के बीच AQI को अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है। 500 से ऊपर का AQI गंभीर प्लस श्रेणी में आता है।  
मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक स्तर पर 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 93 से 50 प्रतिशत तक रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे।
साभार पंजाब केसरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper