चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन गूंजे

  • Share on :

चंडीगढ़. पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारत द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. गुरुवार रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी. एक बार फिर उसने पंजाब में हमले करने की कोशिश की है.
वायुसेना स्टेशन से संभावित अटैक की चेतावनी मिलने के बाद चंडीगढ़ में आज हवाई हमले की चेतावनी वाले अलर्ट वाले सायरन बज रहे हैं. इसके अलावा मोहाली में भी लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. 
पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एयर फोर्स स्टेशन द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि संभावित हमले को लेकर सतर्कता जरूरी है. चंडीगढ़ प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों से घरों में रहने और बालकनी या छत पर न निकलने की सख्त हिदायत दी है. रिहायशी इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
एयरफोर्स के रडार सिस्टम पूरी तरह एक्टिव मोड में हैं और आसमान में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई थी, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper