म्यामांर में एयरस्ट्राइक और भीषण गोलीबार, भारतीय सीमा में घुसे 2000 नागरिक
आइजोल. म्यांमार के चिन राज्य में एयरस्ट्राइक और भीषण गोलीबारी के बाद पिछले 24 घंटों में पड़ोसी देश के 2000 से अधिक नागरिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारतीय राज्य मिजोरम में प्रवेश किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. म्यांमार के चिन राज्य के साथ सीमा साझा करने वाले मिजोरम के चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचना ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि रविवार शाम को म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सेना और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बीच तीव्र गोलीबारी हुई.
उन्होंने कहा कि लड़ाई तब शुरू हुई जब पीडीएफ ने भारतीय सीमा के पास स्थित म्यांमार के चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया. लालरिंचन ने कहा, खावमावी, रिहखावदार और चिन के पड़ोसी गांवों के 2000 से अधिक म्यांमारी नागरिक गोलीबारी के कारण भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए और मिजोरम के चम्फाई जिले के जोखावथर में शरण ली है. जेम्स लालरिंचना ने बताया कि म्यांमार के रिहखावदार सैन्य अड्डे को सोमवार तड़के पीपुल्स डिफेंस फोर्स ने अपने कब्जे में ले लिया और खावमावी सैन्य अड्डे पर भी दोपहर तक नियंत्रण हासिल कर लिया.
साभार आज तक