विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 9 को आकाश विजयवर्गीय ने दी झूले-चकरी एवं ओपन जिम की सौगात

  • Share on :

हेलमेट के लिए जागरुकता अभियान चलाएं, सख्ती की बजाय समझाइश दे - आकाश विजयवर्गीय
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर - 10 नवंबर सोमवार को विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 9 के समस्त उद्यानों मे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक आदरणीय श्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा लगवाए गए झूले,चकरी व ओपन जिम सामग्री का शुभारंभ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि माता-पिता को बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिये, जिससे की वे भविष्य में देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के साथ देशसेवा कर सके।
घर होता है बच्चों की पहली पाठशाला
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। बच्चों की पहली पाठशाला उसका घर होता है इसलिए बच्चों में संस्कारों का पौधारोपण घर से होता है। यदि हम सभी अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करेंगे तो बच्चे भी हमारा सम्मान करेंगे, क्योंकि बच्चों का बालमन देखकर ही संस्कारों को सीखता है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की लाड़ली बहनों को 15 सौ रूपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादवजी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। एसआईआर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर का जो अभियान चल रहा है इसमें हिस्सा लें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। सभी माता-बहनें, कार्यकर्ता इस प्रक्रिया का हिस्सा बने, क्योंकि यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में तो भी कट सकता है। इसलिए एसआईआर प्रक्रिया में शामिल होकर निर्धारित फार्म भरकर लोकतंत्र का हिस्सा बनें। हम सभी की ताकत वोट से हैं। हमारे वोटर होने से ही हमारी पूछपरख है। केंद्र सरकार ने फर्जी मतदाताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए यह अभियान चलाया है। 

हेलमेट के लिए सख्ती नहीं समझाइश जरूरी

मीडिया से बात करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 1 के सभी 90 उद्यानों में माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी नें बच्चों के लिए झूले-चकरी और युवाओं और माता-बहनों के लिए ओपन जिम की सौगात दी है। सभी बगीचों में सिलसिलेवार झूले-चकरी के साथ ओपन जिम के उपकरणों को लगाया जा रहा है। हेलमेट को लेकर की जा रही सख्ती के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से हेलमेट पहनने का समर्थन करता हूं। क्योंकि जितनी भी दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाएं होती है उनमें 95 प्रतिशत मामलों में सिर में गंभीर चोट आती है और सिर की चोट अक्सर प्राणघातक होती है इसलिए हेलमेट हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन मेरा सोचना है कि इस संबंध में एक जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए और सख्ती की बजाय समझाईश देना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से हेलमेट पहन कर सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।  
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 9 में 38 लाख की लागत से झूले-चकरी और ओपन जिम की सामग्री का शुभारंभ किया गया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आकाश विजयवर्गीय का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में आकाश विजयवर्गीय के अलावा क्षेत्रीय पार्षद राहुल जायसवाल, भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण के साथ बड़ी संख्या में रहवासी और बच्चे उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper