अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा नवरात्रि पर विशाल भंडारा — भक्ति और आस्था का संगम
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर में अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर आज नंदलालपुरा स्थित किन्नर समाज मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में किन्नर समाज की गुरु सीमा गुरु मां जी, पायल कुंवर गुरु, सोना मंगलानंद गिरी महामंडलेश्वर, अंकिता गुरु बहुचनंद गिरी महामंडलेश्वर, शिमला गुरु, गोल्डन गुरु, पूजा गुरु, सन्नो गुरु, साइन कुंवर, नेहा कुंवर, सलोनी गुरु, जुमर कुंवर सहित अनेक गुरुजन एवं किन्नर समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।पूरे परिसर में मां दुर्गा के जयकारों और भक्ति भाव से वातावरण भक्तिमय बना रहा। महा आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने एकता और सौहार्द का संदेश देते हुए मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।यह आयोजन किन्नर समाज की वर्षों पुरानी धार्मिक परंपरा का प्रतीक है, जो भक्ति, सेवा और सामाजिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाता है।

