महू विश्वविद्यालय मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
रिपोर्टर..... जितेन्द्र वर्मा ब्यूरो रिपोर्ट
महू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संकाय भवन, मुख्य भवन में जो कक्ष है वो जर्जर हो गए हैं, कभी भी कोई हादसा हो सकता है, खिड़की, दरवाजे टूटे हुए है, दिवालों का रंग काला हो गया है, अभाविप विश्वविद्यालय प्रशासन से 7 दिवस के अंदर मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग करता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बार बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत किया गया है कि फैकल्टी समय का पालन नहीं कर रही पंरतु प्रशासन ने गैर जिम्मेदार फैकल्टीपर कोई भी कार्यवाही नहीं की अभाविप मांग करता है कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बालक एवं बालिका छात्रावास में निवासरत सभी विद्यार्थियों के पुनः दस्तावेज सत्यापित किया जाए विद्यार्थी परिषद के पास साक्ष्य है कि इंदौर जिले के होने के बावजूद कुछ विद्यार्थियों को हॉस्टल में कक्ष दिया गया है अभाविप बार बार मांग कर चुका है कि विश्वविद्यालय परिसर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया जाए, एवं परिचय पत्र अनिवार्य किया जाए परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार इन विषर्यो पर लापरवाही बरती जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि सभी विद्यार्थियों को आईडी कार्ड इशू करे जाए एवं सात दिवस के अंदर इस व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में लगातार अनियमिता हो रही हैं परीक्षा में देरी परिणाम में देरी एवं अन्य प्रकार की अनियमिताएं भी सामने आ रही है विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि परीक्षा विभाग में परमानेंट सहायक कुल सचिव को प्रभार दिया जाए जो मांग पूर्व में भी की जांच की है, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार लापरवाही करता दिखाई दे रहा है
खेल गतिविधि के नाम पर प्रति वर्ष स्पोर्ट्स फीस ली जाती है परंतु परिसर में किसी भी प्रकार की खेल गतिविधि का आयोजन नहीं होता है ना ही विश्वविद्यालय के पास किसी भी प्रकार की खेल सामग्री है, विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि विद्यार्थियों को इस माह से ही खेल सुविधा उपलब्ध कराई जाए.जिस भी विषय के परीक्षा परिणाम आना बाकी है उन विषयों के परिणाम घोषित किए जाए।
विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से चार्ट बनाने की मांग करता है जिससे यह ज्ञात हो जाए एवं निश्चित किया जा सके कि किसी भी कार्य को करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन में क्या प्रक्रिया एवं अवधि लगेगी।विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों से ली जाने वाली ग्रुप इंश्योरेंस फी 1815 प्रत्येक विद्यार्थी का विवरण विद्यार्थी परिषद को दिया जाए उसे शुल्क का किस कंपनी के माध्यम से प्रयोग किया जा रहा है।
अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करता है कि इन सभी बिंदुओं पर सप्ताह भर में कारवाही कर छात्र हित में उचित कदम उठाए जाएं अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी।

