अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की बैठक आयोजित: 9 सूत्रीय मांगों पर की चर्चा
संदीप वाईकर बैतूल
आमला। माथनकर लॉन बोड़खी में प्रदेश महामंत्री अशोक झा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वाल्मीकि समाज को शिक्षा की और अग्रसर करने एवं समाज़ को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर ज़ोर दिया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की दिशा में कार्य करने का आव्हान किया गया वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम डागोर ने समाज सुधार कार्यों एवं शासन से मिलने वाली समाज की सुविधाओं के विषय में चर्चा की गई एवं नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, वर्गीकरण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, सामाजिक न्याय, वाल्मीकि मंदिर बनाने की मांग, बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित, सामाजिक विवाह योजना, आदि शासन से मिलने वाली योजनाओं से सामाजिक लोगों को कैसे जोड़े के विषय मे चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम डागोर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जगदीश गोदरे, संजय वाल्मीकि महासचिव, कैलाश पत्रों संगठन सचिव, अशोक झा महामंत्री, ज्वाला प्रसाद बहोत, धनराज धौलपुरिया, संजीव गुहार जिला अध्यक्ष, कैलाश झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बसंत नरवरे, अशोक गोगले, अनेक घोघले, महेश माहुरिया, मुकेश बहोत बंसी बैसवाल, श्रीमती शशि डागोर, नरेंद्र गोदरे, सतीश राठौर, जीवन समुदे, अनिल चौहान, रामकुमार, जीवन नायडू, अमित सरवन एवं वाल्मीकि समिति के पदाधिकारी सफाई कर्मचारी प्रकोष्ठ समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए।