ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू सहित तमाम वैश्विक नेताओं ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा....

  • Share on :

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई है जिनमें अधिकतर पर्यटक थे जो छुट्टियां बिताने यहां आए थे. आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस संकट की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि कश्मीर से आ रही खबर सुनकर व्यथित हैं. आतंक के खिलाफ अमेरिका, भारत के साथ खड़ा है. हम इस हमले में जान गंवा चुके लोगों के लिए शांति की प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ हमारा पूरा सहयोग और गहरी संवेदना है. 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपने संदेश में इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि अपराध को किसी भी तरह न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. दोषियों को सजा मिलेगी. 
पुतिन ने  किसी भी प्रारूप में आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ खड़े होने और सहयोग करने की प्रतिबद्धता भी जताई. उन्होंने कहा कि इस हमले में घायल हुए लोगों के साथ पूरी संवेदना है और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पहलगाम हमले पर कहा कि भारत में हुए आतंकी हमले से व्यथित हूं जिसमें कई लोगों की जान गई. इटली की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. हम भारत और भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper