आप सभी छात्र मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि अच्छे अंकों के साथ पास होकर अपने देश का नाम रोशन कर सके- प्रीतम सिंह

  • Share on :

विधायक नें भोंती हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र/छात्राओं को की नि:शुल्क साइकिल वितरण 
दैनिक  रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
 पिछोर (शिवपुरी) मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र/छात्राओं को दी जाने वाली  नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम को लेकर 15 दिसम्बर सोमबार को क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोंती में छात्रों को साइकिल वितरण की गई! इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि विकास जैन,सुनील लोधी,गौरव मिश्रा, करण सिंह लोधी, पूर्व सरपंच रामेंद्र छिरौलिया उपस्थित थे!
 कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि विधायक द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई,इसके ततपश्चात् विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अशोक लोधी एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा मुख्यअतिथि महोदय सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण का स्वागत किया गया!
 इसके साथ ही विधायक द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान छात्रों को शासन की योजनाओं की उपलब्धियां के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कई तरह की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिसमें सबसे अधिक नंबर लाने वाले छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क लेवटॉप, स्कूटी,के साथ साथ गणवेश तथा छात्रवृती जैसी अन्य कई योजनायों का लाभ दे रही है! आप सभी बच्चे इसका लाभ लें एवं अच्छी मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि आप भी अच्छे अंकों के साथ पास होकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचे! उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश की टॉप टेन सूची में जो भी छात्र स्थान पता है उसको मैं गोल्ड मेडल से सम्मानित करूंगा यही नहीं उसके साथ उनके माता-पिता, प्राचार्य सहित संस्था को सम्मानित किया जायेगा!मेरी इच्छा रहती की मेरे क्षेत्र के बच्चे अच्छे नंबरों से हमारे देश का नाम रोशन करें, जिसके लिए मैं हर संभव प्रयास करने के लिए तत्परता के साथ तैयार रहता हूं! इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता द्वारा शासन की ओर से छात्रों को मिलने बाली योजनाओं के बारे में बताया! प्रभारी प्राचार्य अशोक लोधी द्वारा विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया!इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, जनप्रतिनिधि तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper