गजब! ग्वालियर-दिल्ली में बताई जा रही अर्चना तिवारी भारत-नेपाल बॉर्डर पर मिली...
ग्वालियर के आरक्षक परमार की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में आई अर्चना तिवारी को लेकर तरह-तरह की सूचनाएँ सामने आती रहीं। पहले कहा गया कि उसकी तलाशी में एक टीम ग्वालियर पहुंची है, फिर दोपहर में यह खबर भी आई कि उसकी मोबाइल लोकेशन दिल्ली में मिली है और उसे पकड़ने के लिए टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है।
लेकिन इस बीच भोपाल जीआरपी थाना रानी कमलापति की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। एसआरपी भोपाल राहुल कुमार लोढा ने पुष्टि की कि अर्चना तिवारी को भारत-नेपाल सीमा पर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर जिले से पकड़ लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, अर्चना ने अपनी माँ से बातचीत में अपनी लोकेशन बताई थी, जिसके आधार पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुँची और उसे हिरासत में ले लिया। अब पुलिस अर्चना से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिर उसका ग्वालियर आरक्षक परमार से क्या रिश्ता है और वह सीमा क्षेत्र तक कैसे पहुँची।

