अमेरिका का आतंकवाद के खिलाफ PM मोदी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत को दुनिया के कई ताकतवर देशों का समर्थन मिला है। सभी ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन का ऐलान किया है। इन देशों में अमेरिका भी शामिल है, जिसने एक ताजा बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी से फोन पर बात कर चुके हैं।
अमेरिका की तरफ से यह ताजा बयान शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस की तरफ से आया है। इससे पहले अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बात की थी। ब्रूस ने कहा कि हमले के बाद तनाव को देखते हुए ट्रम्प प्रशासन दोनों देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है।
ब्रूस ने कहा, "हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। विदेश विभाग के सचिव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।"
उन्होंने कहा, “अमेरिकी विदेश विभाग के सचिव ने दोनों देशों को जिम्मेदारी से इस समस्या का समाधान करने की दिशा में काम करने के लिए कहा है। जिससे कि दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता बनी रहे। हम कई स्तरों पर दोनों देशों की सरकारों के संपर्क में हैं।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या तनाव कम करने के आह्वान पर ध्यान दिया जा रहा है तो ब्रूस ने जवाब दिया, “हम दोनों देशों से एक जिम्मेदार समाधान की मांग कर रहे हैं।”
आपको बता दें कि अमेरिका का यह बयान जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में वृद्धि के बीच आया है। भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना और उच्चायोगों की संख्या कम करने का निर्णय लेना शामिल है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान