अमेरिका ने दिया पाक को झटका, कंपोनेंट्स की सप्लाई करने वाली 4 कंपनियों पर बैन
इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। यूएस ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए मिसाइल से जुड़ी चीजों की सप्लाई के लिए 3 चीनी कंपनियों और बेलारूस स्थित एक फर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। जिन पर ये पाबंदियां लगी हैं उनमें तीन चीनी कंपनियां (शीआन लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड और ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड) शामिल हैं। साथ ही बेलारूस स्थित मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट पर भी ऐक्शन लिया गया है।
बयान के मुताबिक, राज्य विभाग कार्यकारी आदेश 13382 की धारा 1 (A) (ii) के अनुसार 4 फर्म्स पर कार्रवाई हुई है। इस धारा के तहत सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसारकों और उनके वितरण के साधनों पर ऐक्शन लिया जाता है। इन कंपनियों ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए मिसाइल-वाली वस्तुओं की आपूर्ति की है। इसमें इसकी लंबी दूरी की मिसाइल कार्यक्रम भी शामिल है। अगर बेलारूस के मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट की बात करें तो उसने पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए स्पेशल व्हीकल चेसिस की सप्लाई के लिए काम किया। ऐसी चेसिस का इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए लॉन्च सपोर्ट के तौर पर किया जाता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान