खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश पर अमेरिका का बड़ा बयान, भारत हमारा रणनीतिक साझेदार है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस साजिश के जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जाए...

  • Share on :

वॉशिंगटन। अमेरिका में कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का मामला गंभीर होता जा रहा है। दरअसल अमेरिका के व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत हमारा रणनीतिक साझेदार है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस साजिश के जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जाए। बता दें कि एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। इस मामले में अमेरिका का कहना है कि भारतीय अधिकारी की भी कथित तौर पर संलिप्तता है। 
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'भारत हमारा एक रणनीतिक साझेदार देश है और हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं। वह प्रशांत महासागर में क्वाड का भी सदस्य है और हम कई अहम मुद्दों पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन साथ ही हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।' दरअसल जॉन किर्बी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि 'क्या इस मुद्दे से भारत और अमेरिका के रिश्तों पर कोई असर होगा?' इसके जवाब में किर्बी ने कहा कि 'हम चाहते हैं कि इसकी जांच की जाए और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए।'
जॉन किर्बी ने कहा कि 'अभी इसकी जांच चल रही है और हमें इस बात की खुशी है कि हमारे भारतीय सहयोगी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। हालांकि हम इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि अभी इसकी जांच चल रही है।' बता दें कि अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई कथित तौर पर खालिस्तानी कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश की जांच कर रही है। वहीं एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे भी अगले सप्ताह भारत का दौरा करेंगे। रे भारत दौरे पर दिल्ली में सीबीआई और एनआईए के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper