रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- 'भारत हमारे पक्ष में है...'
नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन का युद्ध तीन से ज्यादा साल से बदस्तूर जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस जंग को रुकवाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान निकलता नजर नहीं आया. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से जंग के बीच भारत को लेकर कहा कि वह ज्यादातर हमारे पक्ष में है. एनर्जी को लेकर हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन इन्हें मैनेज किया जा सकता है.
जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने चाहिए. हम भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकते और हमें भारतीयों से पीछे नहीं हटना चाहिए. इतना ही नहीं जेलेंस्की ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया था कि चीन को रूस पर दबाव बनाना चाहिए कि वह इस युद्ध को रोक दे.
उन्होंने कहा कि अगर चीन सच में चाहता है कि यह युद्ध खत्म हो जाए तो उसे रूस पर दबाव बनाना चाहिए. चीन के बिना पुतिन का रूस कुछ भी नहीं है. लेकिन आमतौर पर चुप्पी साधे रखता है.
ट्रंप कई मौकों पर कह चुके हैं कि भारत जैसे कुछ देश रूस का तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने नाटो देशों को भी आडे़ हाथ लेते हुए चेताया था कि अगर रूस को शांति वार्ता के लिए मजबूर नहीं किया गया, तो अमेरिका मॉस्को के साथ व्यापार करने वाले देशों पर भारी टैरिफ लगाएगा.
साभार आज तक

