Best Performer Award से सम्मानित अमोल शेंडोकर

  • Share on :

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के Executive Vice President (Marketing & Sales Head) श्री त्सुयोशी ताकेशिता (Mr. Tsuyoshi Takeshita) द्वारा अमोल शेंडोकर को Best Performer Award से सम्मानित किया गया। 
यह प्रतिष्ठित सम्मान उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली, अनुशासन, समर्पण और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।
अमोल शेंडोकर की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। 
रणजीत टाइम्स

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper