छतरपुर जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रायफल लेकर भागा, चार निलंबित

  • Share on :

छतरपुर। छतरपुर जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर राइफल लेकर फरार हो गया। घटना बुधवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। फरार आरोपी की पहचान रविन्द्र सिंह परिहार निवासी देरी गांव थाना ओरछा के रूप में हुई है, जो पहले भी पुलिस पर फायरिंग कर चुका है। 
जानकारी के अनुसार, आरोपी रविन्द्र अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती था। रात में उसने ड्यूटी पर तैनात गार्ड की जेब से चाबी निकाल ली। इसके बाद किसी से मोबाइल पर बात की और फोन को डस्टबिन में डाल दिया। आरोपी ने गेट खोलकर वार्ड से बाहर निकलते समय गेट में ताला जड़ दिया और पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से फरार हो गया। उस समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी शराब के नशे में गहरी नींद सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।  
फरार आरोपी रविन्द्र परिहार बड़ा अपराधी है। नवंबर 2024 में भी उसकी तलाश में पुलिस ने मातगुवां थाना क्षेत्र के वेयरहाउस में घेराबंदी की थी। उस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ा था। तब से वह जेल में था, हाल ही में इलाज के लिए उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था।
रविन्द्र परिहार पहले भी जयपुर और देरी रोड पर पुलिस पर फायरिंग कर भाग चुका है। उसकी गिरफ्तारी पर तत्कालीन सागर आईजी ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब दोबारा फरार होने पर छतरपुर एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, घटना में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मी राकेश अहिरवार, हरिश्चंद्र अहिरवार, पंकज तिवारी और शिवम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।  
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper