देर रात बोरवेल में गिरी मासूम को रेस्क्यू कर निकाला बाहर, इलाज के दौरान मौत

  • Share on :

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन किया। लेकिन इस बीच उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। जिसके बाद उसे तुरंत भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। जहां बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे माही ने अपनी अंतिम सांस ली। डॉक्टरों की माने तो गले में सूजन और सांस लेने में तकलीफ के चलते बच्ची सरवाइव नहीं कर सकी।
बता दें कि यह मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव का था। जब मंगलवार शाम बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंची थी। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में बच्ची के गिरने के मामले को संज्ञान लिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय राजगढ़ जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में था।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper