अज्ञात वाहन ने मजदूर को कुचला अवैध आर एम सी प्लांट के टी एम वाहनों ने

  • Share on :

पुलिस कर रही जांच, 2 टी एम वाहन किये जब्त
आमला। नगर के आमला पंखा मार्ग पर बीती 28 मई बुधवार की रात ग्राम नाहिया पर एक मजदूर की 
हसलपुर पर चल रहे अवैध आर एम सी प्लांट के वाहनों  के कुचलने से मौत हो गई मजदूर ग्राम निमझिरी मे मजदूरी कार्य कर अपने ग्राम नाहिया लोट रहा था ।गौरतलब है की ग्राम नाहिया निवासी मुरली पिता टुंचन साहू उम्र 56 वर्ष मजदूरी का कार्य करता था ग्राम निमझिरी मे कार्य से लौटते समय रात लगभग 8 बजे ग्राम नाहिया मे रामदास झपाटे के घर के सामने मुख्य सड़क पर सूत्र से मिली जानकारी की पंखा की ओर से आ रहे टी एम वाहनो द्वारा मजदूर को साइकल सहित रोंद दिया गया घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई व मजदूर के कमर के निचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचला गया
 पुलिस द्वारा मर्ग् क़ायम कर जांच शुरु कर दी गई शव का पीएम करवाकर परिजनों को सोप दिया गया जिसके बाद गुरुवार अंत्यस्टी की गई ।
वही पुलिस द्वारा इस मामले मे ग्राम नाहिया के मेडिकल स्टोर व चौक चौराहे पर लगे सीसी टीवी जांच किये गये जिसके बाद ग्राम हसलपुर पर चल रहे आर एम सी प्लांट के दो क्रांकीट टी एम वाहनों को जप्त कर हसलपुर चौकी  पर खड़ा किया गया है इन दोनो टी एम वाहनों के पीछे नंबर प्लेट तक नही है सिर्फ सामने हि प्लेट है
।इस मामले मे चौकी के संतोष मालवीय ने बताया हमारे द्वारा जांच की जा रही है शीघ्र ही वाहन चालक की पतासाजी के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
अवैध चल रहा आरएमसी प्लांट
उल्लेखनीय है की ग्राम हसलपुर पर स्थित क्रांकीट प्लांट अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है जिसमे प्रदूषण कंट्रोल विभाग द्वारा कोई अनुमति नही ली गई जिसके बाद उक्त प्लांट के क्लोजर के लिए विभाग द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किये गये वही प्लांट संचालक की मनमानी के चलते बिना अनुमति संचालन किया जा रहा है वही रोजाना क्रांकीट टी एम वाहनों से रेलवे व अन्य साईडो पर पहुंचाया जाता है।
खनीज विभाग ने अवैध भंडारण पर लगाया जुर्माना
वही बीते कुछ दिनों पहले इस अवैध प्लांट पर अवैध खनीज भंडारण पाए जाने पर 18 लाख 47 हजार का जुर्माना लगाया गया जिसके बाद संचालक द्वारा जुर्माना भी जमा नही किया गया वही खनीज विभाग द्वारा गिट्टी रेत बजरी का भारी पैमाने पर भंडारण पाया था ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper