यूक्रेन पर सबसे बड़े हमले से गुस्साए ट्रंप ने दी चेतावनी, "अगर उसे पूरा यूक्रेन चाहिए, तो यह रूस के पतन की शुरुआत होगी"
रूस और यूक्रेन में चल रहे संघर्षविराम बातचीत के बीच रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। रूसी सेना ने यूक्रेनी शहरों पर 367 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागे। इन हमलों से मरने वालों की संख्या कम से कम 12 बताई जा रही है और 30 से अधिक शहरों को नुकसान हुआ है। इस भीषण अटैक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार खुलकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला बोला है। ट्रंप ने चेतावनी दी, "अगर उसे पूरा यूक्रेन चाहिए, तो यह रूस के पतन की शुरुआत होगी।"
रविवार को न्यू जर्सी के मोरिस्टाउन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे पुतिन से नाराज हैं और उनकी नीतियों से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। पता नहीं उन्हें क्या हो गया है। मैंने उन्हें लंबे समय से जाना है, हमेशा अच्छी ट्यूनिंग रही, लेकिन अब वो शहरों पर रॉकेट दाग रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं। ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा।"
ट्रंप ने कहा कि जब वह रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की कोशिशें कर रहे थे, उसी वक्त रूस ने कीव समेत कई शहरों पर हमला कर दिया। "हम बातचीत में हैं और वो रॉकेट फेंक रहे हैं? ये सही नहीं है। वो लोगों को मार रहे हैं, उस आदमी को कुछ तो हुआ है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान