अंगीठी ने फिर ली 6 लोगों की जान... दिल्ली में सोता ही रह गया परिवार

  • Share on :

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में दम घुटने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी जगह पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया, दरअसल, ठंड से बचने के लिए ये लोग अंगीठी जलाकर कमरे में सो गए थे. इस दौरान कमरे में धुआं भरता गया. इसके बाद परिवार के चार तो दूसरी जगह दो लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा.
जानकारी के अनुसार, पहली घटना आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके की है. यहां घर में 4 लोगों की लाश मिली है. इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे में अंगीठी जली हुई थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में समझ में ये आ रहा है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई थी. इसके बाद धुआं होने की वजह से सफोकेशन (suffocation) हुआ और चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना में जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 8 साल है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पश्चिमी दिल्ली में दो लोगों की मौत
इस बीच पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में भी घर के अंदर दो लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं. उनके घर के अंदर अंगीठी जली हुई थी. बेहोशी के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दोनों नेपाली मूल के हैं.
मरने वालों में एक शख्स की उम्र 50 और दूसरे की लगभग 28 साल थी. हादसे के वक्त दरवाजा अंदर से बंद था. सर्दी से बचाव के लिए घर के अंदर अंगीठी जली हुई थी. माना जा रहा है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई. हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद असल वजह का खुलासा होगा.
कमरे में अंगीठी जलाकर मौत होने की इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं. जानकारों का कहना है कि रूम में कभी भी अंगीठी या कोयला जलाने के बाद कमरा बंद करके न सोएं. इससे कमरे में धीरे-धीरे धुआं भरने लगता है.
साभार आज तक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper