प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राहुल रवैल को प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस नियुक्त करने की घोषणा की
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर ने आज अपने नए आरंभ किए गए फिल्म एंड डिजिटल कम्यूनिकेशन विभाग के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राहुल रवैल को प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस नियुक्त करने की घोषणा की। इस विभाग की शुरुआत के साथ PIMR ने रचनात्मक शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम बढ़ाया है, जिसे फिल्म उद्योग के दिग्गजों के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए राहुल रवैल ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा कि आज सिनेमा और डिजिटल स्टोरी टेलिंग की बदलती भाषा को समझने और सिखाने की जरूरत है। मैं PIMR से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं, जहां हम छात्रों को सिर्फ सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव, अनुशासन और इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करेंगे।" इस नए विभाग के तहत जल्द ही फिल्म स्टडीज़ से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे....जिनमें निर्देशन, पटकथा लेखन, प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। PIMR इंदौर ग्रुप डायरेक्टर, डॉ. एस एस भाकर ने कहा कि ये एक नए युग की शुरुआत है, जहां संस्थान रचनात्मकता, नवाचार और इंडस्ट्री-अकादमिक साझेदारी के साथ डिजिटल और फिल्म शिक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। PIMR के अंडरग्रेजुएट कैंपस के निदेशक कर्नल डॉ एस रमन अय्यर ने कहा कि राहुल रवैल जैसे अनुभवी सिनेमा व्यक्तित्व का हमारे साथ जुड़ना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनका अनुभव और फिल्म निर्माण के प्रति जुनून, आने वाली पीढ़ी के कहानीकारों को नई दिशा देगा। विभाग के हेड डॉक्टर खान ने बताया कि पाठ्यक्रम पूरी तरह से व्यावसायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

