किड्स हैवन हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर । इंदौर के क्लर्क कॉलोनी स्थित किड्स हैवन हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव भारत एक राष्ट्र एक नाम की थीम पर संपन्न हुआ...सोमवार की शाम को शहर के आरएनटी मार्ग स्थित रवींद्र नाट्य गृह में हुए आयोजन में अतिथि के रूप में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शोभाताई पैठनकर उपस्थित थी
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों के कर-कमलों से दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथि स्वागत विद्यालय के संचालक महेंद्र मुणोत एवं विद्यालय की संचालिका तथा प्रिंसिपल श्रीमती विनीता मुणोत ने किया। अतिथि उद्बोधन के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ.. इस दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी... अपने नोनिहालो की आकर्षक प्रस्तुतियां देखकर अभिभावक भी अभिभूत नजर आए... राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन हुआ... आपको बता दे कि किड्स हैवन हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना वर्ष 1998 में की गई थी... वर्तमान में विद्यालय कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक संचालित होता है... अपने बेहतर शैक्षणिक परिणाम एवं विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर प्रगति से विद्यालय नित- निरंतर प्रगति के पद पर अग्रसर है।