जनसेवा के संकल्प के साथ एक और पहल निशुल्क चिकित्सा शिविर
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक सराहनीय पहल सामने आई है। किसान का बेटा, आपके द्वार – अभिषेक जाट ने जनसेवा के संकल्प के साथ एक नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर रविवार को राऊ विधानसभा के वार्ड क्रमांक 75, श्रीराम नगर, पालदा में आयोजित किया गया।
जनसेवा के पथ पर लगातार अग्रसर राऊ विधानसभा के समाजसेवी अभिषेक जाट द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर LNCT मेडिकल कॉलेज और सेवाकुंज हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित गया।जाट ने बताया कि मैं इस शिविर का आयोजन करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरा प्रयास है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और कोई भी इलाज के अभाव में पीड़ा न सहे।इस तरह के शिविर सम्पूर्ण राऊ विधानसभा में लगेंगे।इस शिविर में मिलेगा ज़रूरतमंदों को इलाज, जांच और दवाइयों की सुविधा नि:शुल्क रही। इस स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध होंगी कई महत्वपूर्ण सेवाएं हृदय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और हड्डी रोग की विशेषज्ञ जांच स्त्री रोग, बाल रोग, आंख, कान, नाक और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया गया। शिविर में हजारों की संख्या में लोगों ने लाभ लिया।