सहकारी संस्था कर्मचारी संघ की लंबित  मांगों एवं लूज बारदान जमा करवाने हेतु आवेदन दिया

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या निप्र। सहकारी संस्था कर्मचारी संघ की लंबीत मांग एवं लूज वरदान जमा करवाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाऐं कर्मचारी महासंघ के बेनर तले जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार सोनम भगत को आवेदन दिया साथ ही प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम देवास, प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयर हाउस लाजिस्टिक कार्पोरेशन देवास, तहसील कार्यालय, एवं थाना प्रभारी हाटपिपल्या को आवेदन देकर अवगत कराया कि  पूर्व में सहकारी संस्था के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आवेदन दिया गया है जिसका शीघ्र निराकरण किया जाएं। साथ ही जिला स्तर पर गेहूं उपार्जन पर कार्य कर रही बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं में खरीदी के उपरांत जो लूज वरदान शेष बचते हैं जो की अधिकतर अनुपयोगी होते हैं उनको जमा करवाने हेतु मध्यप्रदेश स्टेट सिविल कॉरपोरेशन वेयर हाउस पर जमा करने हेतु भेजे जा रहे हैं जिनको वेयर हाऊस प्रबंधक के द्वारा लेने से मना किया जा रहा है जब कि जो बारदान लूज के निकलते हैं जिसमें कटे फटे एवं अनुपयोग बारदान भी होते हैं, जो पैक गठानों में से निकलते हैं जिसके खरीदी केंद्रों के पास पंचनामे फोटो विडियो उपलब्ध रहते हैं एवं संबंधित विभाग द्वारा खरीदी केंद्रों पर पुराने अनुपयोगी जो कि पुर्व मैं केंद्रों से जमा करवाए गए ऐसे सभी केंद्रों पर बारदान भेजें गये इस स्थिति में केंद्रो पर लुज बारदानों की सख्या बढ़ती जा रही है और इन्हीं बारदानो  को संबंधित केंद्र का कार्य कर रही बहुउद्देशीय संस्थाओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐमें में संस्थाओं को खरीदी करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है और पूर्व में जो टेंडर नागरिक आपूर्ति द्वारा बारदान डालने के एवं खरीदी के बाद केंद्रो से वापस उठने के टेंडर किए जाते थे अभी 2 वर्षों से खरीदी के बाद केंद्र प्रभारीयो को किराए के वाहन से हम्माली भिजवाने पड रहे हैं जिसका भुगतान खरीदीं प्रभारीयो को अपनी स्वयं के पास से देना पड़ता है साथ ही जिले से कई केंद्रों से गाड़ी भर कर भेजी गई जिनको लूज बारदान लेने से मना करने पर नुकसान उठाना पड़ा। खरीदी संबंधित नियम व शर्तों का अनुबंध होता है जिसको खरीदी के पूर्व करवाना होता है उसे नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खरीदी के पश्चात करवाया जाता है और साथ ही उक्त विभाग द्वारा जिस पत्र का हवाला देकर बारदान की नियमावली बताई जा रही है वह पत्र खरीदीं के 21 दिन बाद संबंधित विभाग से  निकाला गया। कुछ केद्र के द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2025 को हाटपिपल्या वेयर हाऊस पर भिजवाए गए परंतु लुज बारदानों को सिविल कार्पोरेशन हाटपिपल्या शाखा प्रबंधक द्वारा जमा करने से मना कर दिया गया वह लुज बारदानो के बंडल वेयर हाउस परिसर में रखे हैं और उनको वापस ले जाने का खर्चा वहन करने की क्षमता केंद्र प्रभारीयो में नहीं है। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ द्वारा आवेदन देकर अवगत कराया है कि लंबित मांगों के साथ ही लूज बारदान जमा किया जाए एवं आने जाने का खर्चा दिया जाए जिसको अवगत कराते हुए आवेदन दिया गया है अपनी मांगों का निराकरण होने तक दिनांक 2 अगस्त 2025 समय 11:00 से सिविल कार्पोरेशन एवं नागरिक आपूर्ति के कार्यालय पर अनिश्चित धरना दिया जाएगा ऐसी स्थिति में संस्था के कार्य प्रभावित होंगे उसकी पुर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की रहेगी। आवेदन का वाचन जिला अध्यक्ष जवाल सिंह सेंधव ने किया इस अवसर पर हाटपिपल्या मार्केटिंग सोसायटी, उन्नत सोसाइटी, अरलावदा सोसाइटी देवगढ़ सोसाइटी अमला ताज सोसाइटी आदि संस्थाओ के कर्मचारी मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper