नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात में संगठन मजबूती पर चर्चा
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी/पिछोर-नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुरदास लोधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को उनके नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बैठक के दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका और आगामी रणनीतियों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर तक सक्रियता, अनुशासन और जनसंपर्क आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता से उठाते हुए पार्टी की नीतियों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुरदास लोधी ने नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का संकल्प व्यक्त किया।
इस दौरान प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम रावत के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

