दिल्ली में AQI ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा,  अचानक बढ़ा धूल प्रदूषण

  • Share on :

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बीती रात धूल प्रदूषण में अचानक और चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में घूल की चादर छा गई है. इसका असर विजिबिलिटी और हवा की क्वालिटी पर भी दिखने लगा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया और 200 के पार चला गया. 
इसके अलावा राजधानी के कई प्रदूषण ऑब्जरवेशन केंद्रों पर PM10 और PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा सामान्य से लगभग 20 गुना ज्यादा दर्ज की गई है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. कई सारे केंद्रों ने तो PM 10 की मात्रा तो दे भी नहीं रहे हैं जो इनकी उपयोगिता पर भी सवाल खड़ा करता है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस अचानक खराब स्थिति का कारण बताया है. IGI एयरपोर्ट पर पलाम क्षेत्र में रात 10 बजे से 11:30 बजे के बीच धूल भरी तेज हवा चली, जिससे विजिबिलिटी 4500 मीटर से घटकर मात्र 1200 मीटर रह गई.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper