क्षेत्र आधारित: उत्तर दिल्ली में जमीन के 5 किमी नीचे हलचल, सोमवार सुबह 8:44 पर हिली राजधानी

  • Share on :

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के झटके लगे। सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर धरती हिली। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, जिसकी वजह से कहीं किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। हालांकि, भूकंप के लिहाज से संवेदनशील दिल्ली-एनसीआर में किसी तरह की कंपन एक सिहरन जरूर पैदा कर देती है। दिल्ली लाई सिस्मिक जोन IV में आती है जहां मध्यम भूकंप की संभावना रहती है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली में था। जमीन से नीचे करीब 5 किलोमीटर पर यह हलचल हुई जिसकी वजह से 2.8 की तीव्रता से भूकंप आया। इसे निम्न दर्जे का भूकंप माना जाता है। इतनी कम तीव्रता के भूकंप से नुकसान की आशंका नहीं होती है।
पिछले साल 17 फरवरी को भी दिल्ली में 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र धौला कुआं के पास था। इसके अलावा 10 जुलाई को 4.4 तीव्रता का भूकंप हरियाणा के झज्जर में आया, जिसकी कंपन दिल्ली में भी महसूस की गई। 16 अप्रैल को अफगानिस्तान में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप के असर से दिल्ली तक धरती हिली थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper