सिंहाषा की उपसरपंच की कुर्सी पर बैठे अर्जुन भीम सिंह राठौड़
आदित्य शर्मा
ग्राम पंचायत सिंहाषा में उपसरपंच के चुनाव हुए जिसमें अर्जुन भीम सिंह राठौड़ विजय हुए इक्कीस पंचों द्वारा मतदान किया गया जिसमें ग्यारह मत अर्जुन भीम सिंह राठौड़ को मिले वही नो मत अजय (अज्जू) यादव को प्राप्त हुए एवं एक मत रिजेक्ट हुआ सिंहाषा ग्राम पंचायत में पूर्व उपसरपंच ऋषि जी राठौड़ की मृत्यु के बाद ग्राम पंचायत में उपसरपंच की सीट खाली थी जिसपर उपचुनाव किया गया एवं अर्जुन भीम सिंह राठौड़ विजय हुए
वही विजय होने पर उन्हें सदाशिव यादव जी अध्यक्ष जिला कॉग्रेस कमेटी इंदौर भीम सिंह राठौड़ अजय शर्मा संगठन मंत्री जिला कॉग्रेस कमेटी इंदौर कान्हा सिंह ठाकुर फारुख मंसूरी नारायण चौहान (सरपंच ग्राम पंचायत सिंहासा) दीपक तिवारी द्वारा उन्हें जीत की बधाई दी गई।


