शिवपुरी में आदिवासियों के साथ हथियारबंद आरोपियों ने की लूट, महिला के साथ छेड़छाड़, 3 गिरफ्तार, मुख्य सरगना सहित 2 फरार

  • Share on :

शिवपुरी संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी: जिले की बैराड में आधी रात को बन्हैराखुर्द में आदिवासियो के साथ हथियारबंद आरोपियों द्वारा की गई लूटपाट व महिला के साथ छेडछाड मामले में 10-10 हजार के ईनामी अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पूर्व कुख्यात आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका ने बनाई योजना आस पास के साथी आरोपियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया. शिवपुरी पुलिस ने 5 आरोपियो में से 3 को गिरफ्तार कर उन्के कब्जे से घटना में आदिवासियों को डराने घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, नगदी व चाँदी के जेबर जप्त किए हैं. 
बता दें की 13 अप्रैल 2025 को दौलतराम आदिवासी पुत्र प्रीतम आदिवासी उम्र 35 साल निवासी नीचा बन्हेरा ने अपने घर पर व आसपास के घरो में अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना बैराड़ पर अपराध बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया था.  विवेचना के दौरान पता चला की 5 अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने हथियार बंद होकर रात्रि 1 से 2 के बीच मे गाँव मे रुककर 3 घंटे तक घटना को अंजाम देकर 3 से 4 घरो में डरा धमका कर लुटपाट की एवं महिला के साथ छेड़छाड़ की व डराने के लिए बदमाशों ने हवाई फायर भी किया. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.
19 अप्रैल 2025 को तीन आरोपी पंजाब उर्फ रॉकी पुत्र मित्तलाल यादव उम्र 21 साल निवासी देवरी थाना चिलवानी व परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत उम्र 22 साल निवासी टोरिया खालसा एवं अंकित परिहार पुत्र मंजेश परिहार उम्र 20 साल निवासी बडोदाकला थाना गसवानी लूट के आरोपी भगाने की फिराक में खडे थे जिन्हे तत्काल दबिश देकर पकड़ा गया पुलिस अभिरक्षा में लेकर संदेही आरोपी पंजाब उर्फ रॉकी पुत्र मित्तलाल यादव उम्र 21 साल निवासी देवरी थाना चिलवानी व परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत उम्र 22 साल निवासी टोरिया खालसा एवं अंकित परिहार पुत्र मंजेश परिहार उम्र 20 साल निवासी बडोदाकला थाना गसवानी से घटना के संबंध पूछताछ कर जिन्होने घटना स्वीकर किया. आरोपियों से मोबाईल व एक चाँदी की करदौनी व जेवरात तथा नगदी व घटना में प्रयुक्त एक अवैध कट्टा जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर दो अन्य फरार आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका तथा महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा की तलाश की जा रही हैं.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper