पुंछ में सेना ने मार गिराए दो पाकिस्तानी आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। यह घटना बुधवार तड़के हुई, जहां सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपकर तुरंत कार्रवाई की।
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा। जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और भारी गोलीबारी के बीच दोनों आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन महादेव के बाद सेना ने बताया कि उसका ऑपरेशन शिवशक्ति जारी है।
भारतीय सेना की वाइट नाइट कोर ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "ऑपरेशन शिवशक्ति। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा। ऑपरेशन जारी है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान