J-K के घने जंगलों में पहलगाम के गुनहगार आतंकियों का सेना के जवान कर रहे पीछा
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की गोली मारकर नृशंस हत्या करने वाले आतंकी जम्मू-कश्मीर में ही मौजूद हैं. सुरक्षा बलों ने पिछले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर पहलगाम के हमलावरों को कम से कम 2 बार लोकेट किया है, और दक्षिण कश्मीर के जंगलों में उन्हें घेरने के बहुत करीब पहुंच गए हैं. आतंकियों को जिन दो इलाकों में लोकेट किया गया है, उनमें से एक की पहचान अनंतनाग जिले के अश्मुकाम नगर पालिका स्थित हापतनार गांव के रूप में की गई है.
सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों एक मौके पर सुरक्षाबलों और पहलगाम के हमलावरों के बीच मुठभेड़ की स्थिति भी बनी थी और दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी. लेकिन आतंकी मौके से बचकर भागने में कामयाब रहे. स्थानीय निवासियों से प्राप्त जानकारी, खुफिया सूचनाओं और तलाशी अभियानों के माध्यम से आतंकवादियों को लोकेट किया गया है. सूत्रों ने सेना के एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'यह चूहे और बिल्ली के खेल की तरह है. कई बार ऐसा हुआ है कि आतंकियों को स्पष्ट रूप से देखा गया है. लेकिन जब तक उनकी घेराबंदी की जाती, वे भाग गए. जंगल बहुत घने हैं और किसी को लोकेट करने के बाद भी उसका पीछा करना आसान नहीं है. लेकिन हमें यकीन है कि हम उन्हें पकड़ लेंगे, यह सिर्फ कुछ दिनों की बात है.'
साभार आज तक