क्रिकेट खेल रहे आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के गांव मरगुवा के रहने वाले विनोद की मौत के बाद सूचना आर्मी को दी गई। आर्मी की एक टुकड़ी गांव पहुंची, जहां पर सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
टीकमगढ़ जिले के मरगुवा गांव का रहने वाला सेना का जवान विनोद बांधकर एक महीने की छुट्टी पर घर आया था सोमवार की सुबह क्रिकेट खेलने के बाद उसके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उसे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्तें में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना आर्मी को दी। आर्मी की एक टुकड़ी शाम के समय मरगुवा गांव पहुंची। जिके बाद गांव में विनोद के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
साभार अमर उजाला