प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी  हल्दुल बाबा पर निशान चढ़ाया

  • Share on :

हरदा, मध्यप्रदेश 
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान 
बेलदार समाज दारा विजय दसवीं पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिराली में हल्दुल बाबा  निशान चढ़ाया गया। यात्रा  रामू लूनिया के यहां से प्रारंभ हुई जो पुरानी बस स्टैंड से होते हुए मुख्य चौराहा से होते हुए हल्दुल बाबा पर निशान चढ़ायाकर समाप्त हुई।
घनश्याम लूनिया ने बताया कि हर साल बड़े धूमधाम से हल्दुल बाबा पर निशान चढ़ाया जाता है।जिसमें समाज के महिला पुरुष बस बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।इस दौरान हल्दुल बाबा की जय के जयकारे से साथ भक्ति भाव व नाच गाने के साथ भव्य यात्रा निकली जाती है।समाज में हमेशा प्रगति करे यही कामना की।इस दौरान हल्दुल बाबा समिति के अध्यक्ष शयाम लूनिया , उमाशंकर, श्रीकिशन चौहान,मदन लूनिया, शेषनारायण लूनिया, चंपालाल लूनिया,रामभरोस लूनिया,संजय लूनिया,रामकृष्ण लूनिया,रामदास लूनिया,मुकेश लूनिया, रामचंद्र चौहान,रामलाल लूनिया,लक्की लूनिया आदि आप पास के क्षेत्रों के सामाजिक बंधुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper